
भारत मिशन प्रमुख आईएफएस श्री मनु महावर द्वारा कांकेर जिले में जल जीवन मिशन, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, जिला एक उत्पाद योजना तथा अमृत सरोवर और कृषि विभाग द्वारा संचालित सीताफल उत्पाद इकाई लखनपुरी का निरीक्षण किया। उनके द्वारा ग्राम माकड़ी सिंगराय में जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन हेतु क्रियान्वित कार्या का निरीक्षण किया गया। इस दौरान माकड़ी सिंगरय में स्थापित उच्च स्तरीय जलागार (12 मीटर उंॅचाई व 50कि.ली. क्षमता की टंकी युक्त) एवं ग्राम में निर्मित 215 क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन तथा शासकीय संस्थाओं में निर्मित 6 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन सहित जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन, पाईपलाईन, पानी टंकी, विद्युत कनेक्शन, बाउंड्री वॉल इत्यादि विभिन्न कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने नाथिया नवागांव में संचालित मिलेट प्रसंस्करण केंद्र का अवलोकन करते हुए कोदो-कुटकी-रागी के प्रसंस्करण कार्यों का जायजा लिया तथा परिसर में अमरूद और सीताफल पौधा का रोपण भी किया। श्री महावर ने कृषि विभाग द्वारा लखनपुरी में संचालित महानदी किसान उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सीताफल से बनने वाले खाद्य पदार्थ के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। राज्य के नोडल सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीताफल, आम और जामून से पल्प निकालकर मार्केटिंग किया जा रहा है, किसान उत्पादन यूनिट से जुड़े क्षेत्र के स्व-सहायता समूह के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में लगभग 13 यूनिट संचालित है, जिससे सीताफल का पल्प निकालकर आईस्क्रीम एवं पेय पदार्थ उत्पादन करने की जानकारी दिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, डीएफओ कांकेर जाधव श्रीकृष्ण, उप संचालक उद्यानिकी रायपुर नीरज साहा, कृषि विभाग के उप संचालक एन.के. नागेश, गांधी फेलो शिवम मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम, उद्यान विकास अधिकारी आर.बी.एस.बघेल सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।