Thursday, September 19, 2024
Homeखास खबरखैरागढ़ : केन्द्रीय दल ने किया खैरागढ़ क्षेत्र के गांवों का भ्रमण

खैरागढ़ : केन्द्रीय दल ने किया खैरागढ़ क्षेत्र के गांवों का भ्रमण

वगठित जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत केन्द्रीय दल के द्वारा आज सोमवार को जिले के ग्राम-टेकापार विकासखण्ड-खैरागढ़ का भ्रमण किया गया। केन्द्रीय दल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत कृषकों के प्रक्षेत्र में लगे प्रदर्शन का निरीक्षण किया। प्रदर्शन अंतर्गत 43 कृषकों के द्वारा 50 हेक्टे. के क्लस्टर में इंदिरा जिंक राईस खेतों में लगाया गया था जिसका अवलोकन केन्द्रीय दल के द्वारा किया गया साथ ही केन्द्रीय दल के द्वारा मेड़ो पर लगी अरहर फसल की सराहना भी की गई। केन्द्रीय दल के द्वारा यह पूछने पर की जिंक राईस का क्या उपयोग है इस बारे में श्री आर के राठौर संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग संभाग दुर्ग के द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य शासन के द्वारा संचालित पोषण बाड़ी एंव अन्य योजनाओं में इस धान का उपयोग किया जाता है ताकि कुपोषण की समस्या कम की जा सके। भ्रमण के दौरान श्री आर के राठौर संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग संभाग दुर्ग, श्री जी एस धुर्व्रे उप संचालक कृषि जिला-राजनांदगांव, श्री राजकुमार सोलंकी उप संचालक कृषि जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, श्री विरेन्द्र कुमार ढहरिया अनुविभागीय कृषि अधिकारी खैरागढ़, श्री अनिमेश गावड़े वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड-खैरागढ़,श्री जीवन चंद्रवंशी कृषि विकास अधिकारी श्री भुनेष्वर कुर्रे ग्रामीण कृशि विस्तार अधिकारी क्षेत्र-मुढ़ीपार एंव कृषकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular