Thursday, September 19, 2024
Homeखास खबरखैरागढ़ : खैरागढ़ जिले की साल्हेवारा तहसील का शुभारंभ

खैरागढ़ : खैरागढ़ जिले की साल्हेवारा तहसील का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल शुभारंभ

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर से प्रदेश की 25 नयी तहसीलों का शुभारम्भ किया, जिसमें छुईखदान जिले की नगरी से पृथक होकर नवीन तहसील साल्हेवारा भी शामिल है। उन्होंने उक्त नवीन तहसील कार्यालय का आज दोपहर वर्चुअल शुभारम्भ किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणजन नई तहसील की स्थापना होने पर एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। ग्राम  साल्हेवारा के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार अध्यक्ष जनपद पंचायत छुईखदान तथा माननीय ममता राजेश पाल सदस्या जिला पंचायत राजनांदगांव ने नवीन तहसील का औपचारिक शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्होंने ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में प्रशासनिक विकेंद्रीकरण का लाभ स्थानीय स्तर पर मिलने की ग्रामीणों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि जिले की चौथी तहसील के रुप में साल्हेवारा तहसील अस्तित्व में आया।
उक्त नवीन तहसील में कुल 02 राजस्व मंडल होंगे, जिसमें 10 पटवारी हल्का सम्मिलित हैं। नई तहसील का कुल क्षेत्रफल 17 हजार 400 हेक्टेयर होगा। साल्हेवारा तहसील में कुल 20 ग्राम पंचायतें हैं तथा इनमें 78 ग्राम सम्मिलित हैं। तहसील भवन साल्हेवारा में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक सहित प्रभारी तहसीलदार श्रीमती नेहा विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार   श्री अमरदीप अंचल  व ब्लॉक स्तर के अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेश भगत और एस डी ओ (पी डब्लू डी) श्री बलविंदर सिंह सहित बड़ी काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular