स्कूली विद्यार्थियों ने किया कांगेर घाटी का भ्रमण
भावी पीढ़ी को वन एवं पर्यावरण के महत्व से अवगत कराने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कैलाश गुफा के निकट भ्रमण कराया गया। सोमवार को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कोलेंग क्षेत्र के बच्चों का भ्रमण कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कैलाश गुफा के निकट कराया गया और वन पर्यावरण एवं वानिकि गतिविधियों का जीवंत परिचय देते हुए इनके महत्व को बताया गया। पारिस्थितिकी के लिए वन के महत्व को देखते हुए इनके संरक्षण के लिए भी जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के दुसरे पड़ाव में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सेवानिवृत्त उप वन क्षेत्रपाल श्री डी.बी. बराल एवं चित्रकोट उप वनमंडलाधिकारी श्री मोहन नायक, कोलेंग परिक्षेत्र अधिकारी श्री जे. के. साहू, परिक्षेत्र सहायक श्री संतोष काछी, बीट गार्ड श्री हेमेन्द्र ठाकुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण उपस्थित थे।