Friday, September 20, 2024
Homeखास खबरजगदलपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दी भानपुरी और नानगुर तहसील...

जगदलपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दी भानपुरी और नानगुर तहसील की सौगात

मुख्यमंत्री  श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश में नवगठित 10 राजस्व अनुविभागों एवं 25 नवीन तहसीलों का उद्घाटन किया। इनमें बस्तर जिले के भानपुरी और नानगुर तहसील भी शामिल हैं। बस्तर तहसील से अलग होकर बने भानपुरी और जगदलपुर तहसील से अलग होकर बने नानगुर तहसील के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जनसमूह में अत्यंत उत्साह देखा गया।
तहसील कार्यालयों के शुभारंभ के अवसर पर भानपुरी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, एसडीएम श्री ओमप्रकाश वर्मा, बस्तर तहसीलदार श्री कमल किशोर साहू, नानगुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री धरमुराम मंडावी, जनपद पंचायत सदस्य श्री नीलूराम बघेल, श्री जीशान कुरैशी, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी, जगदलपुर तहसीलदार श्री पुष्पराज पात्र, नानगुर की प्रभारी तहसीलदार श्रीमती जागेश्वरी पोयाम सहित जनप्रतिनिधिगण, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भानपुरी तहसील कार्यालय के माध्यम से 46 ग्राम पंचायत और 23 पटवारी हल्का के 57 राजस्व ग्रामों में रहने वाले 88 हजार से अधिक ग्रामीणों को सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वहीं नानगुर तहसील कार्यालय के माध्यम से 30 ग्राम पंचायत और 11 पटवारी हल्को के 54 राजस्व ग्रामों के 7598 खातादार सहित लगभग 45 हजार ग्रामीणों को लाभ होगा। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि इन तहसील कार्यालयों के खुलने से निश्चित तौर पर ग्रामीणों का धन, समय और ऊर्जा बचेगी। इन कार्यालयों के माध्यम से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों के निराकरण की गति भी बढ़ेगी। शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी। शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular