बेमेतरा जिले के कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी के मार्गदर्शन में प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में प्लास्टिक डिस्पोजल से होने वाले गंदगी से मुक्ति हेतु प्लास्टिक के विकल्प के रूप में स्टील के बर्तन गांव में उपलब्ध कराया गया है। श्रीमती लीला बाई साहू सरपंच ग्राम पंचायत आंदु (बेरला) जिला बेमेतरा द्वारा बीते दिनों बर्तन बैंक का शुभारंभ किया गया। ग्राम आंदु में आयोजित मानस गान कार्यक्रम में कौशल्या माता रसोई का भोजन स्टील के बर्तनों में वितरण किया गया। ग्राम में बर्तन बैंक की स्थापना जय-जगदंबा महिला स्वच्छताग्राही समूह के द्वारा किया गया है तथा उनके सदस्यों द्वारा ही संचालन किया जा रहा है।
नव पहल के रूप में बर्तन बैंक की स्थापना करने वाला ग्राम आंदु, बेमेतरा जिला का पहला गांव हैं। बर्तन बैंक शुभारंभ कार्यक्रम में समूह के अध्यक्ष श्रीमती गौरी बाई साहू, सचिव श्रीमती सावित्री साहू समस्त सदस्य तथा गांव के गणमान्य नागरिक व जिला जनपद के स्वच्छता अधिकारीगण उपस्थित थे।
बेमेतरा : ग्राम आंदु में बर्तन बैंक का शुभारंभ
RELATED ARTICLES