Sunday, May 11, 2025
HomeUncategorizedमानवीय संवेदनाओं को बरकरार रखते हुए संस्था, अवाम ए हिन्द के सुपोषण...

मानवीय संवेदनाओं को बरकरार रखते हुए संस्था, अवाम ए हिन्द के सुपोषण अभियान अंतर्गत 930वें दिन पूर्ण करके निरन्तर जरुरतमन्द, मरीज के परिजनों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण : मोहम्मद सज्जाद खान

*मानवीय संवेदनाओं को बरकरार रखते हुए संस्था, अवाम ए हिन्द के सुपोषण अभियान अंतर्गत 930वें दिन पूर्ण करके निरन्तर जरुरतमन्द, मरीज के परिजनों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण : मोहम्मद सज्जाद खान*

सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में नियमित रूप से निःशुल्क बांटे जा रहे भोजन वितरण के 930वें दिन पूर्ण करते हुए राजधानी में जरूरतमंद, गरीब बेसहारा तथा राजधानी के डीकेएस अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को सुपोषण अभियान के माध्यम से मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए समाज के हर निर्धन, कमजोर व्यक्तियों को निःशुल्क गर्म पौष्टिक भोजन का वितरण किया।

संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान बताया कि रायपुर राजधानी सहित, अन्य क्षेत्र जिले गांव वन आंचल से आने वाले बीमार मरीजों के परिजन दूरदराजो से इलाज के लिए आते हैं। कोरोना महामारी के चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से भोजन की व्यवस्था करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे स्थिति में संस्था जमीनी हकीकत को पहचान कर मानवता को कायम रखने के उद्देश्य से विगत 930 दिनों से संस्था उन्हें दोनों वक़्त का निःशुल्क भोजन मुहैय्या कराते हुए आ रही है।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ श्रीमती अनिला शर्मा, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, शरद साहू, अनमोल जैन सहित अन्य लोग सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular