100 किसान जागरूकता कार्यक्रम में हुए शामिल
राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना के तहत प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन 17 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया। जिसके लिए कनेरा रोड स्थित कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउस कार्पाेरेशन लिमिटेड में दलहन फसलों के उपार्जन हेतु किसान जागरुकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 100 किसानो को विक्रय की जानकारी दी गई। इस अवसर पर दलहन फसल की अच्छी गुणवत्ता की पहचान हेतु किसानो को एफएक्यू सैंपल प्रदर्शित किया गया। एफएक्यू गुणवत्ता हेतु उपज में बाहरी तत्व, अन्य मिश्रण, टूट, अपरिपक्व दाने, घुन लगे हुये दाने तथा नमी के प्रतिशत की जानकारी किसानो को दिया गया। प्रशिक्षण में किसानो को जानकारी देते हुए उपार्जन हेतु लाने के लिए फसल को अच्छी तरह झड़ा कर, साफ कर एवं सुखा कर लाने के सुझाव दिये गये।
ज्ञात हो कि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अरहर, उड़द एवं मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पीएम आशा योजना अंतर्गत उपार्जन कार्यों का शुभारंभ किया है। इस हेतु उपार्जन का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) द्वारा किया जावेगा। इन दलहन फसलों हेतु शासन मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अरहर एवं उड़द हेतु 6600 रूपये प्रति क्विंटल एवं मूंग हेतु 7755 रूपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित की गई है। उड़द एवं मूंग का उपार्जन 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर तक जबकि अरहर का उपार्जन 13 मार्च से 12 मई 2023 में किया जायेगा। इसके लिए कोण्डागांव जिले में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउस कार्पाेरेशन लिमिटेड, कनेरा रोड, कोण्डागांव को एक मात्र उपार्जन केन्द्र निर्धारित किया गया है। जहां उपार्जन अवधि मे उपार्जन का कार्य सप्ताह के 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) किया जावेगा। खरीदी पूर्णतः ऑनलाईन माध्यम से कर किसान को कम्प्यूटराईज्ड प्रिंटेड रसीद प्रदाय की जावेगी एवं 03 दिवस के भीतर किसानों को डीबीटी-पीएफएमएस के माध्यम से संपूर्ण राशि का भुगतान किया जावेगा। इस हेतु शासन द्वारा अरहर, मूँग, उडद के उपार्जन हेतु अरहर प्रति एकड़ 04 क्विंटल, उडद प्रति एकड 03 क्विंटल एवं मूंग प्रति एकड 02 क्विंटल पर खरीदी के निर्देश दिये हैं।