
इस दिवाली स्वच्छ घर ही नहीं स्वच्छ शहर भी यह अभियान, ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा 20 ऑक्टोबर के दिन समय सुबह 5 से 8 बजे तक देश के 19 राज्यों और ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के 40 से ज्यादा केन्द्रो में चलाया जा रहा है, हम रायपुर शहर से इस अभियान में जुड़े है, यह अभियान ए एस जी नेत्र चिकित्सालय रायपुर से शुरू होकर भारत माता चौक ( शंकर नगर ) से होता हुआ तेलीबांधा चौक तक जाएगा तक़रीबन 4 से 5किमी कि दूरी तय की जाएगी इस अभियान में हमारे साथ शहर के कई गणमान्य लोग और स्वयंसेवक भी जुड़े है, हम पुरे रास्ते सफाई करने के साथ साथ सफाई की महत्वता का सन्देश देंगे|
( संचार छत्तीसगढ़ )