
महासमुंद लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने सांसद निधी से एक निर्माण कार्यों के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी में गयाराम घर के पास वार्ड क्रमांक 3 में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद फिंगेश्वर को सौंपा गया है।