
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में औषधि/सर्जिकल उपकरण एवं कंज्यूमेबल सामग्री की आपूर्ति हेतु कार्यालय द्वारा मुहरबंद निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा प्रपत्र प्राप्ति के लिए आवश्यक शर्तों, निर्धारित शुल्क दो हजार रूपये के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में जमा कर सकते है। निविदा रेट कान्टेक्ट प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर समय 3 बजे तक, मुहर बंद निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर अपरान्ह 3 बजे, निविदा, रेट कान्टेक्ट खोलने की तिथि 09 सितंबर 2022 अपराह्न 4 बजे निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइटwww.dantewada.gov.inका अवलोकन कर सकते है।