कैंप लगाकर किसानों को एटीएम कार्ड वितरण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का आकस्मिक निरीक्षण कर जाएजा लिया। उन्होंने बैंक में बैठक व्यवस्था, पेयजल, किसानों को राशि भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को बैंक में किसी भी प्रकार से असुविधा नहीं होनी चाहिए। राज्य शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए बिना बैंक गए एटीएम मशीन के माध्यम से पैसा निकालने के लिए उन्हें एटीएम कार्ड जारी किया गया है। उन्होंने किसानों के लिए जारी एटीएम कार्ड को कैम्प लगाकर वितरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से भी चर्चा की और उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अंतरण राशि, बैंक में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। ग्राम लछनपुर के किसान श्री शिवकुमार यादव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा विगत दिनों राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान विक्रय की तीसरी किस्त की राशि जमा की गई। जिसे निकालने बैंक आए है। उन्होंने बताया कि त्यौहार के समय राशि मिलने से उनकी खुशी दुगुनी हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल एआरसीएस श्री हितेश श्रीवास सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।