Saturday, September 21, 2024
Homeखास खबरसूरजपुर : वेटनरी पॉलीटेक्नीक में राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2018-19 के तहत 30...

सूरजपुर : वेटनरी पॉलीटेक्नीक में राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2018-19 के तहत 30 दिवसीय मैत्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित वेटनरी पॉलीटेक्नीक, सूरजपुर मंे 19 सितम्बर से 18 अक्टूबर 2022 तक जिला बलरामपुर, सूरजपुर एवं सरगुजा के कुल 37 प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2018-19 के प्रावधानित घटक म्ेजंइसपेीउमदज व िडंपजतप ; डनसजपचनतचवेम ।प् ज्मबीदपबपंदे पद त्नतंस प्दकपंद्ध बमदजतमे के उपघटक ज्तंपदपदह व िड।प्ज्त्प् ूवतामते के 30 दिवसीय क्लासरूम रहवासी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 18 अक्टुबर 2022 को किया गया। इस समापन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत, पर्री के उपसरपंच श्री जीत राम, पशुचिकित्सा सेवाये, उपसंचालक सूरजपुर के प्रतिनिधि डा. संतु गुप्ता कृत्रिम गर्भाधान प्रभारी, पशुचिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डा. दिलीप पैंकरा एवं डॉ. डिम्पल पैंकरा, प्रभारी प्राचार्य, वेट. पॉली. सूरजपुर डा. ओम प्रकाश, सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक कुमार कश्यप उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के सम्मान उपरांत डॉ. दीपक कुमार कश्यप के द्वारा 30 दिवसीय रहवासी प्रशिक्षण के बारे में बताया गया जिसमें प्रशिक्षाणर्थियों को कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक अध्ययन कराया गया तथा कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र भैयाथान एवं सूरजपुर, पशुचिकित्सालय, सूरजपुर एवं भैयाथान तथा गौशाला, सतनगर भैयाथान एवं मां भगवती देवी गौ-शाला तथा चारा उत्पादन ईकाई सूरजपुर में प्रायोगिक अध्ययन के लिए भ्रमण कराया गया। समापन कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. संतु गुप्ता के द्वारा अपने उद्बोधन में कृत्रिम गर्भाधान के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुये फील्ड ट्रेनिंग के उपरांत कार्य को करते समय आने वाले परेशानी का सामना करते हुये, अच्छा कार्य करने का मार्गदर्शन किया गया। श्री जीतराम के द्वारा हितग्राहियों को फील्ड टेªनिंग उपरांत कृत्रिम गर्भाधान कार्य को पूरी निष्ठा तथा जमीनी स्तर से करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। डॉ. दिलीप पैकरा के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कार्य से संबधित सावधानी के बारे में बताया तथा फील्ड टेªनिंग के लिए शुभकामनाएं दिया गया। डॉ. डिम्पल के द्वारा मैत्री प्रशिक्षणर्थियों को कृत्रिम गर्भाधान के दौरान पशुओं से सावधानी तथा पशुओं को नियंत्रित करते हुये कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ओम प्रकाश ने अपने धन्यवाद उद्बोधन में दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय, डॉ. एन. पी. दक्षिणकर, निदेशक विस्तार, डॉ. संजय शाक्या निदेशक विस्तार, डॉ. एस.डी.हिरपुरकर, एवं नोडल अधिकारी मैत्री प्रशिक्षण, डा. एम. के. अवस्थी के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि, स्टाफ तथा प्रशिक्षणर्थियों को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. दीपक कुमार कश्यप, सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular