Friday, September 20, 2024
Homeखास खबरउत्तर बस्तर कांकेर: जिला पंचायत अध्यक्ष ने सी-मार्ट में खरीदा गोबर से...

उत्तर बस्तर कांकेर: जिला पंचायत अध्यक्ष ने सी-मार्ट में खरीदा गोबर से बने दीया

महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्री तैयारी की जार ही है, जिन्हे स्थानीय बाजार के अलावा जिला मुख्यालय कांकेर स्थित सी-मार्ट में विक्रय के लिए उपलब्ध कराया गया है। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव एवं जिला पंचायत सदस्य तथा कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री नरोत्तम पडोटी ने आज सी-मार्ट पहुंचकर स्व-सहायता समूहों द्वारा गोबर से बनाये गये दीया खरीदा। इसके साथ ही उनके द्वारा मोमबत्ती, रागी का कुकीज सहित अन्य सामग्री भी खरीदी गई तथा समूह की महिलाओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ग्राम कुरना के नारी निकेतन समूह के सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू एवं निर्मला साहू भी अपने समूह द्वारा तैयार की गई सामग्रियों विक्रय के लिए सी-मार्ट में पहुंचे थे, उनसे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ध्रुव एवं सदस्य श्री पडोटी ने चर्चा कर उनके समूह की गतिविधियों की जानकारी ली एवं उनके द्वारा तैयार की गई उत्पाद को भी खरीदा। इस अवसर पर बिहान के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ममता प्रसाद भी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि महिला स्व-सहायता समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार की जा रही है, जिसके विक्रय के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जा रहा है। स्थानीय बाजार के अलावा जनपद स्तर पर विक्रय केन्द्र एवं सी-मार्ट में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की गई सामग्रियों को विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिनमें गोबर से बन दीया, मोम से बना दीया एवं मोमबत्ती, आचार, पापड़, शहद, अगरबत्ती, कुकीज, हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर, तिखूर, ब्राउन राईस (चांवल), दाल, कोदो, कुटकी, मड़िया चांवल, हैण्डवाश, फिनाईल, रंगोली एवं सजावटी सामाग्रियों के अलावा डेलीनीड्स सामाग्री भी शामिल है। सी-मार्ट में उक्त सामाग्रियों के अलावा बस्तर आर्ट से संबंधित सामाग्री भी विक्रय के लिए उपलब्ध है। दीपावली को देखते हुए वर्तमान में गोबर से बने दीये की मांग ज्यादा हो रही है। उन्होंने बताया कि आठ समूह एवं एक उत्पादक समूह तथा एक संकुल संगठन से जुड़कर 141 परिवार उत्पादन का कार्य कर रहें है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular