
*स्व इंदिरा जी की शहादत दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कांकेर जिला NSUI के द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधिततार्थ विशेष विद्यालय कांकेर में NSUI प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन के मार्गदर्शन में NSUI के जिला अध्यक्ष सुमित राय के नेतृत्व में 31 अक्टूबर,2022 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा गाँधी जी की शहादत एवं प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बच्चों के बिच फल वितरण कर एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई*
*सुमित राय ने कहां:-भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल दोनों महान विभूतियों की देश के लिए उपलब्धियों बच्चों को स्मरण करते हुए उनके विचारों की आज भी प्रासंगिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला*। *कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांकेर जिला अध्यक्ष NSUI सुमित राय, सोशल मीडिया चेयरमैन मृत्युंजय साहू, फैजल खान, प्रसन्न महोबिया, मोहम्मद वसीम साबरी, रिजवान अशरफी, अनीश खान, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे*