Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedगौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के पास रेल्वे ओव्हर ब्रिज और स्मृति वाटिका...

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के पास रेल्वे ओव्हर ब्रिज और स्मृति वाटिका की स्ट्रीट लाइट जगमगाएंगे

सौर ऊर्जा से डीएमएफ मद से 71 लाख रूपए की लागत से लगेगा सोलर पावर प्लांट

 

गौरेला के पास बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर बने जिले की सबसे बड़ी रेल्वे ओव्हर ब्रिज की सभी स्ट्रीट लाइटे और ओव्हर ब्रिज के समीप नवनिर्मित स्मृति वाटिका की सभी स्ट्रीट लाइटे सौर उर्जा से जगमगाएंगे। इसके लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की विशेष पहल पर जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से 71 लाख रूपए की लागत से सोलर पावर प्लांट प्रस्तावित है। सोलर पावर प्लांट की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अधिकरण (क्रेडा) द्वारा किया जाएगा। यह पॉवर प्लांट जनवरी 2023 तक स्थापित करने प्रस्तावित है।
क्रेडा के जिला प्रभारी ने बताया कि रेल्वे ओव्हर ब्रिज के सभी स्ट्रीट लाइटों को और स्मृति वाटिका के स्ट्रीट लाइटों को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए निर्देश दिये गये है। सोलर पॉवर प्लांट स्थापित होने से फ्लाई ओव्हर ब्रिज के सभी स्ट्रीट लाइट एवं ब्रिज के समीप निर्मित स्मृति वाटिका की भी स्ट्रीट लाईटें सौर ऊर्जा से संचालित होगी। इससे कोयला आधारित बिजली की सहभागिता शून्य हो जायेगी। सोलर पॉवर प्लांट स्थापित होने से नगर पंचायत गौरेला एवं ग्राम पंचायत सारबहरा पर पड़ने वाला अतिरिक्त विद्युत शुल्क भार भी शून्य हो जायेगा। लोक निर्माण विभाग के विद्युत-यांत्रिकी शाखा द्वारा रेल्वे ओव्हर ब्रिज में 250 वॉट क्षमता की 100 स्ट्रीट लाईटों की जगह 90 वॉट की सोलर अधारित स्ट्रीट लाईटें स्थापित की जाएगी। सोलर लाइटों की रोशनी से यातायात सुरक्षा में भी सहयोग मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular