
मेसर्स सोनी कंस्ट्रक्शन, आर्य नगर कोहका भिलाई के वाहनों को नक्सलियों द्वारा जलाये जाने के प्रकरण में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत किया गया है। नक्सलियों द्वारा जलाये गये वाहन पानी टैंकर क्रमांक सीजी 17 एच 0458 के लिए 02 लाख रुपये, जेसीबी सीजी 07 सीई 3240 हेतु 03 लाख रुपये, वाईब्रो रोलर सीरियल नंबर एफ30000360 इसकोर्ट कम्पेक्टर 5250 एसटीडी हेतु 03 लाख रुपये तथा 02 नग मिक्सर मशीन को जलाये जाने का क्षतिपूर्ति राशि 40 हजार रुपये स्वीकृत किया गया है।