Tuesday, November 26, 2024
Homeखास खबररायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 9...

रायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 9 नवंबर से, तैयारियां जोरों पर

रायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 9 नवंबर से, तैयारियां जोरों पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 9 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी ना हो इसके लिए आयोजक बसंत अग्रवाल सहित क्षेत्र और शहर के आम से खास नागरिक अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इस आयोजन के लिए शहर और आसपास के लोग बेकरार हो रहे हैं।

आपको बता दें कि रायपुर के गुढ़ियारी दही हांडी मैदान परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन 9 नवंबर से 13 किया जायेगा। कथा प्रतिदिन

01 बजे से 04 बजे तक चलेगा।

आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी 8 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। शाम को भारत माता चौक के पास में उनका स्वागत किया जाएगा और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो हनुमान मंदिर शुक्रवारी बाजार, पहाड़ी चौक से गुढ़ियारी भ्रमण करते हुए कथा स्थल दही हांडी मैदान गुढ़ियारी पहुंचेगी। श्री अग्रवाल ने कहा पंडित मिश्रा जी कथा का रसपान करने में किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है, इसलिए कार्यक्रम स्थल में सुबह से ही आयोजन समिति के सदस्य माताएं बहने और भाई बंधु अपनी अनमोल सेवा दे रहे हैं।

बाहर से आने वाले श्रद्धलुओं को कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए कठिनाई ना हो इसलिए एक्सप्रेस वे मार्ग रेल्वे स्टेशन के पास से अलग मार्ग की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शासकीय विभागों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

इस दौरान मुख्य रूप से आयोजक बसंत अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी विधायक विकास उपाध्याय, ,विनोद अग्रवाल पार्षद श्रवण शर्मा हेमेंद्र साहू , महेश शर्मा,प्रकाश महेश्वरी, जय शंकर तिवारी, लकी ठाकुर, निवेश शर्मा अनु साहू, सुंदरलाल जोगी, रवि राव,श्री कुमार मेमन, जी श्रीनिवास, दाऊलाल साहू,पुरुषोत्तम देवांगन हेमंत साहू कामिनी देवांगन गज्जू साहू एवं हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवं आयोजन समिति के सदस्य और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular