छ:ग भाजपा सहप्रभारी नितिन नवीन के विवादित बयान के ख़िलाफ़ प्रदेश महासचिव कृष्णा सोनकर के निर्देश अनुसार रायपुर जिला NSUI द्वारा पुतला दहन किया गया
रायपुर : भाजपा के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी नितिन नवीन राजधानी रायपुर पहुंचे थे। रायपुर पहुंचने पर ही नितिन नवीन ने बड़ा बयान दिया था उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने से क्या होगा? हम छत्तीसगढ़ियावाद की बात नहीं करते, हम भारतीयतावाद की बात करते हैं। इस प्रकार के बयान उनको शोभा नही देता इसको लेकर आज रायपुर जिला NSUI के साथियों के साथ नितिन नवीन का पुतला दहन किया गया
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ महतारी छत्तीसगढ़ के लोगों की आस्था, मान-सम्मान का प्रतीक है। हर प्रदेश का अपना गौरव होता है, अपनी संस्कृति होती है। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति राज्य के लोगों की भावनाओं से जुड़ी हुई है। भाजपा 15 साल यहां सत्ता में रही कभी हमारे छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति को बढ़ाने का काम नहीं किया । आज हम अपनी संस्कृति बढ़ा रहे हैं तो भाजपा उसका विरोध कर रही है भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को लूटने और शोषण करने का काम किया। हमे गर्व है की हम छत्तीसगढ़ के लोग है । नितिन नवीन जी को छत्तीसगढ़ के लोगो से माफी मांगनी होगी । जिसमे मुख्य रूप से अभिषेक साहू , हितेश देवांगन, प्रतीक भगत राज साहू, दीपेश देवांगन, आयुष मिश्रा, आकाश टेंभरे, अभिषेक निषाद, मुनेश गौतम , आर्यन ठाकरे, श्रेयांश शुक्ला , हिमांशु पाठक, व एनएसयूआई के सभी साथी गण उपस्थित थे।