Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबरशासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ शासकीय राम दूकान में...

शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ शासकीय राम दूकान में तथा कथित राशन शेष स्टाफ दिखा कर माह नवम्बर में कटौती कर भंडारण करने से दधरथा पर रोक लगाते हुए बिना पटौती कर आवंटन के आधार पर राशन भंडारण कराने एवं कमीशन राक्षी वृद्धि विक्रेता को मानदेय व सर्वर दुरुस्त करने बावः

प्रति,

माननीय भूपेश बघेल जी

मुख्यमंत्री छग शासन रायपुर (छ.ग.)

 

विषय : शासकीय राम दूकान में तथा कथित राशन शेष स्टाफ दिखा कर माह नवम्बर में कटौती कर भंडारण करने से दधरथा पर रोक लगाते हुए बिना पटौती कर आवंटन के आधार पर राशन भंडारण कराने एवं कमीशन राक्षी वृद्धि विक्रेता को मानदेय व सर्वर दुरुस्त करने बावः ।

महोदय,

विषय अन्तर्गत सादर निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी राशन दुकान में तथाकथित राशन सामाग्री शेष स्टाक त्रुटी पुर्ण प्रदर्शन को विभाग सत्य मान कर माह नवम्बर के आवंटन में प्रत्येक दुकान से एक साथ कटौती कर दिया है इस कारण नवम्बर में नहीं के बराबर भंडारण किया गया है इससे उपभोक्ताओं को उनके आवंटन राशन सामग्री उपलब्ध कराना बहुत कठिन हो गया है इससे राज्य के आम जनमानस में सरकार और राशन की दुकान के प्रति आक्रोश बढ़ेगी सरकार के दबी खराब करने की अनावश्यक कोशिश प्रतित होता है इधर विभागीय सूत्र बताते हैं 2016 से अब तक भंडारण और बिल के आधार पर आनलाइन शेष स्टाक प्रदर्शन हो रहा है उसे एवजई माह नवम्बर के भंडारण में टौती किया जा रहा है इससे नवंबर माह में तो अनेक दुकान में एक दाना राशन नहीं पहुंचा है जबकी आनलाइन दिखाई दे रहा दूकानवार शेष स्टाक सही नहीं है,

विभागीय त्रुटी और इलेक्ट्रॉनिक फेल का परिणाम है जो शेष स्टाफ बताया या दिखाया जा रहा है जबकी विभाग 2016 से अब तक आनलाइन माहवार घोषणा पत्र पुष्टि करती रही है तो शेष स्कंध दुसरे माह में भंडारण कटटी जो नहीं किया है क्योंकी यह शासन का नियम भी है और 2016 से अब तक अनेक बार मन फेल रही है इस कारण राशन दुकानदार से विभागीय कार्य एवं बेवस्था निर्देश के आधार पर मैनुअल वितरण कराई गई है, वह भी कटौती विभाग व एन आई सी ने नहीं किया है वह भी शेष स्कंध दिखाया जा रहा है 2016 से अब तक भंडारण में एक तौल वितरण में अनेक तौल सुखद घटती राशन में होती है, छती बहुत है जबकी राशन दुकान के अपेक्षा वेयरहाऊस में छती (घटती) कम है वहा 1% छतीपुर्ती दिया गया है राशन की दुकान पर (घटती) छती अधिक है जहा छतीपुर्ती नही दिया गया है,

इसके अलावा भी आनलाइन सर्वर की समस्या बनी रहती है इससे मशीन वितरण के बाऊजुद त्रुटी सत्यापन प्रदर्शन करती है राज्य के अनेक दूकान में चोरी भी की घटना हुई है अनेक जायज कारण है जिससे दूकानदार जुझता है और सभी समस्या के निवारण करने सभी संबंधितों को प्रार्थना पत्र सौपी गई है, पर समस्या का निराकरण नहीं किया और अब दूकानदार के उपर सभी समस्या को थोपते हुए नवम्बर माह के आवंटन को कटौती कर दिया गया है जो उचित नहीं है इससे छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं दूकानदार पर भारी गलत प्रभाव पड सकता है और सरकार के प्रति एक षड्यंत्र की प्रतीत होता है ताकी मात्र 8 माह बच्ची है अगामी राज्य सरकार के आम चुनाव जिससे सरकार के छवी खराब हो यह मिथ्या प्रयास किया जा रहा है उसे आप से प्रार्थना है रोकते हुए राशन दूकान के काटी गई आवंटन को पुनः जारी कराते हुए छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने की महान कृपा करेंगे, साथ ही राशन वितरण में 30 रूपए मात्र, शहर में 5रुपए किंटल कमीशन राशी 2005 से अब तक दिया जा रहा है जिसे 250 रूपए पर क्विंटल कमीशन और विक्रेता को 30 हजार रूपए मानदेय दिया जाए, aepds योजना अंतर्गत e-pos मशीन में सर्वर समस्या भारी है इसलिए वजन मशीन e-pos से संलग्नता बंद करने की कृपा करें । ।

आवेदक

शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़

प्रतिलिपि -: माननीय अमरजीत सिंह भगत जी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सरंक्षण रायपुर श्रीमान सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छ.ग. शासन रायपुर श्रीमान संचालक नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular