Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedअम्बिकापुर : मतदाता सूची का किया प्रकाशन एवं वाचन

अम्बिकापुर : मतदाता सूची का किया प्रकाशन एवं वाचन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तिथि 1  जनवरी 2023 एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन 9 नवंबर 2022 को किया गया। इसके साथ ही जिले के समस्त मतदान केन्द्रो में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के द्वारा ग्रामवासी, वार्डवासी एवं मतदाताओं के समक्ष मतदाता सूची का वाचन किया गया।
सभी मतदान केन्द्र में एकीकृत मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही इसके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी जगह मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने, विलोपित किये जाने या मतदाता सूची में दर्ज जानकारी संशोधित किये जाने के लिये 08 दिसम्बर 2022 तक आवेदन किया जायेगा। इन 30 दिनों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर 05 जनवरी 2023 को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने 08 दिसम्बर के बाद भी इसके सतत् अपडेशन के दौरान साल भर आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के लिये संशोधन इस बार एक अर्हता तिथि 01 जनवरी के स्थान पर 04 अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर के लिये अग्रिम आवेदन लिया जायेगा। अगले वर्ष 2023 में इन चारों अर्हता तिथि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। जैसे ही उनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होगी संबंधित तिमाही में उनका आवेदन प्रोसेस हो जायेगा, और उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जायेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular