कोरिया : निर्वाचक नामावली प्रकाशित, 21 नवम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

0
10

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने लोगों से की अपील

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर एवं सोनहत में माह सितम्बर तक रिक्त पदों पर उप निर्वाचन 2022 कराये जाने हेतु दिनांक 09 नवम्बर 2022 को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में संबंधित जनपद पंचायत एवं संबंधित ग्राम पंचायत क्रमशः जगतपुर, नगर, उमझर, बिशुनपुर, जूनापारा, रटगा, सरडी, खरवत, चेरवापारा, आनी, उरूमदुगा, जामपारा, केनापारा, जनकपुर, रामपुर-ज, तलवापारा, ओड़गी, सागरपुर, आमगांव, फूलपुर, सलका, भण्डारपारा, गदबदी, सारा, सलबा, अमरपुर, पोटेडांड़, डोहड़ा, मनसुख, चिल्का, गोल्हाघाट, खोंड, सोनहत में किया जा रहा है, जिस हेतु दावा आपत्ति दिनांक 21 नवम्बर 2022 तक प्राप्त की जा रही है।
जिले में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-6 में जिला पंचायत सदस्य का पद रिक्त है एवं ग्राम पंचायत खोंड़ में सरपंच के पद पर तथा 06 पंच पद क्रमशः ग्राम पंचायत उरूमदुगा के वार्ड क्रमांक-6, गोल्हाघाट वार्ड क्रमांक-4, खोड़ वार्ड क्रमांक-10,14,20 एवं सोनहत के वार्ड क्रमांक-10 में उप निर्वाचन कराया जाना है।
उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि जिन मतदताओं का नाम निर्वाचक नामावली में नही है उसे नाम जुडवाने के लिए संबंधित तहसीलदार एवं संबंधित पंचायतों में नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी से संपर्क कर निर्धारित फार्म भरकर नाम जुडवाये।

Leave a Reply