
सरगुजा संभाग के उपायुक्त ने बताया है कि खरीफ वर्ष 2022 के प्रगति तथा रबी वर्ष 2022-23 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु संभागीय बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक 11 नवंबर 2022 को प्रातः 10 बजे कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर के सभाकक्ष में होगी। इस बैठक में कृषि, उद्यानिकी, मंडी बोर्ड, बीज प्रमाणीकरण संस्था, सहकारिता, जल संसाधन, विद्युत वितरण कंपनी तथा कृषि महाविद्यालय के अधिकारियों से उपस्थित रहने कहा गया है।