Sunday, May 11, 2025
HomeUncategorizedअम्बिकापुर : मुख्य सचिव ने ली वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क...

अम्बिकापुर : मुख्य सचिव ने ली वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा की बैठक

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सूरक्षा की बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस में सरगुजा और बिलासपुर के कमिश्नर डॉ संजय अलंग संभागायुक्त कार्यालय सरगुजा से शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सोपानों के बारे में चर्चा की गई।
मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि लोगों के लिए सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बेहतर परिणाम दिखना चाहिए। आवश्यकतानुसार मुख्य सड़क मार्गों में टेल लाइट और रिफ्लेक्टर लगाएं। मार्गों से पशुओं को हटाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें। इसके साथ ही लोगों से फीडबैक लेने की व्यवस्था करें। जहां पर मल्टीपल एक्सीडेंट हो रहे हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरा और रेड लाइट आदि की व्यवस्था दुरूस्त करें और इसके साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाना भी जरूरी है। आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखकर सड़क सुरक्षा के मानक तय करें।
वर्चुअल बैठक में लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन, तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular