
तीन विपत्तिग्रस्त व्यक्ति के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील लुण्ड्रा के ग्राम जराकेला निवासी एस्मेत एक्का एवं ग्राम केपी निवासी कुमारी चंदा गिरी की मृत्यु सांप काटने से हो गई थी। इसके अलावा तहसील लुण्ड्रा के ग्राम पतराडीह निवासी मोहर साय की मृत्यु तालाब में डूबने से हो गई थी। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा संबंधित तहसील के तहसीलदार को स्वीकृत अनुदान राशि वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।