
सायं 04 बजे से 06 बजे तक की जा सकती है मुलाकात
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) में हो रहे उप निर्वाचन के दौरान व्यय के मदों की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री प्रवीण रेड्डी जी.पी. (IDAS) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, वे कांकेर पहुंच चुके हैं, उनका मोबाइल नंबर +91-83052-83926 है। चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार के सूचना अथवा जानकारी देने या प्राप्त करने के इच्छुक आमजन एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अथवा अभ्यर्थी विश्रामगृह कांकेर (सर्किट हाउस) में सायं 04 से 06 बजे तक व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते हैं।