Monday, May 12, 2025
HomeUncategorizedनारायणपुर : कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम प्रावधानों पर एक...

नारायणपुर : कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम प्रावधानों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न

महिलाओं को अधिकारो एवं कानून की दी गई जानकारी

महिला बाल विकास की आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 पर शिकायत सबंधी आंतरिक समिति की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम ने की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेताम ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 बनाया गया है। जो कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के विरूद्व तथा उससे संबंधित अथवा प्रासंगिक मद्दों हेतु संरक्षण उपलब्ध करवाता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश महिलाएं अब कार्यस्थल पर अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता सुश्री रचना नशीने, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रविकांत धुर्वे, परियोजना अधिकारी ओरछा श्रीमती प्रमिभा शर्मा ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

जिला कार्यक्रम अािकारी महिला बाल विकास श्री रविकांत धुर्वे, ने कार्यस्थल पर महिलाओ का लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिशेध एवं प्रतितोष अधिनियम 2013 की विस्तृत जानकारी दी और कामकाजी महिलाओं को शासकीय एवं निजी कार्यालयो मंे मिलने वाली सुविधाओं व अधिकारों के बारे में बताया। उन्होने जिला नारायणपुर के विभागों मे गठित आंतरिक शिकायत समिति की जानकारी महिला बाल विकास विभाग के पास है, जिन विभागों द्वारा आंतरिक शिकायत समिति का गठन नहीं किया गया है उन्हे समिति गठित करने कहा गया। उन्होने समिति के पदाधिकारी का नाम व फोन नंबर विभाग मे चस्पा करने हेतु कहा। बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती किरण नेलवाल ने कार्यस्थल पर महिलाओ का लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिशेध एवं प्रतितोष अधिनियम 2013 के क़ानून को पीपीटी के माध्यम से बताया। समस्त विभाग मे गठित आंतरिक शिकायत समिति के सदस्यगण क़ानून का सही तरिके से पालन कर सके। कार्यशाला मे समिति के सदस्यों ने कुछ सवाल भी पूछे जिनका जवाब दिया गया। स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने समिति के समक्ष आये प्रकरण पर की गईं कार्यवाही मे अपना अनुभव बताया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular