Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedबालोद : कलेक्टर बने गुरूजी

बालोद : कलेक्टर बने गुरूजी

पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहामार के बच्चों को कराया अध्यापन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा बुधवार 17 नवम्बर को जिले के गुरूर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहामार के निरीक्षण के दौरान कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक की भूमिका में नजर आए। कलेक्टर श्री शर्मा पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहामार में पहुॅचने के बाद सीधे अध्ययन कक्ष में पहुॅचने के बाद चॉक एवं डस्टर लेकर ब्लैकबोर्ड में कक्षा आठवीं के बच्चों को पूरे मनोयोग से अध्यापन कराने लग गए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बहुत ही रोचक ढंग से गणित के सूत्र समझाने के बाद सवाल भी पूछे। कक्षा आठवीं की छात्रा कु. साक्षी ठाकुर ने कलेक्टर द्वारा पूछे गए सवाल का सही-सही जवाब दिया। जिस पर प्रसन्न होकर कलेक्टर श्री शर्मा ने ताली बजाकर छात्रा का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत एवं अनुशासन में रहकर जीवन में उपलब्धि हासिल करने तथा मॉ-बाप, परिवार एवं संस्था का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएॅ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएॅ भी दी।
कलेक्टर श्री शर्मा ने विद्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने स्टॉफ रूम में पहुॅचकर शिक्षकों के उपस्थिति पंजी का जॉच कर शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। श्री शर्मा ने प्रधानपाठक को विद्यालय में शिक्षकों की समय पर एवं नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल, बिजली, साफ-सफाई एवं शौचालय आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानपाठक एवं शिक्षकों को सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित जिला मिशन समन्वयक को नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण कर अध्ययन-अध्यापन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. श्री गंगाधर वाहिले सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular