Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedदंतेवाड़ा : जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक-2022 तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ...

दंतेवाड़ा : जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक-2022 तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज

चारो विकासखण्ड के 1163 खिलाड़ियों ले रहे हैं हिस्सा

 

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का जिला स्तरीय तीन दिवसीय पारम्परिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शुभारंभ हुआ। चारों विकासखण्ड के 1163 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर आपने पारम्परिक खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दन्तेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ने मां दन्तेश्वरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की। विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जिन खेलों को हम भूल चुके थे, वे छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से फिर से खेले जा रहे हैं। खेल में हार जीत होता ही हैं इसे खेल भाव से खेलना चाहिए। इन खेलों में सभी वर्गों के लोगों में खेलने की उत्सुकता दिख रही है। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों को खेल के लिए शपथ भी दिलाया गया।  आज विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा पिट्ठुल, गिल्ली-डंडा के खेल स्वयं खेल कर जिला स्तरीय खेल प्रारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलो को मंच दिया जा रहा है। जहां आज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से लोग उभर कर अपनी खेल में प्रतिभा दिखाने आगे आ रहे हैं। आज ग्राम स्तर से शुरू हुआ यह खेल जिला स्तर तक पहुंचा है, जहां खिलाड़ियों ने विभिन्न स्तरों में जीत हासिल कर आज जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अपना जौहर दिखाएंगे। जिला स्तर खेल के पहले दिन खिलाड़ियों ने प्रदेश के 14 पारंपरिक खेलों जैसे-कबड्डी, रस्साकशी, बिल्लस, संखली, गिल्ली-डंडा, फुगड़ी, बांटी, भौंरा और पिट्ठुल खेलों पर प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है। खिलाड़ियों के बीच जीत हासिल करने का उत्साह दिख रहा है। इन खेलों में विजेता प्रतिभागी अब संभाग स्तरीय खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधिगण, डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री ललितादित्य नीलम, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular