Sunday, May 11, 2025
HomeUncategorizedकवर्धा : राजकीय गीत के साथ हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

कवर्धा : राजकीय गीत के साथ हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में राज्य के 14 लोक पारंपरिक खेल शामिलकलेक्टर श्री महोबे और जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने प्रतिभागियों को उत्साह बढ़ाया

 

कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम और पीजी कॉलेज मैदान में एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। खेल के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल शामिल हुए और प्रतिभागियों को मनोबल बढ़ाया। छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेल में राज्य के 14 लोक पारंपरिक खेल को शामिल किया गया है। राजकीय गीत अरपा पैरी के धार.. महानदी हे अपार की स्तूति के साथ एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभांरभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी कवर्धा, बोडला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के प्रतिभागी शामिल हुए। इस खेल प्रतियोगिता में 14 खेलो को शामिल किया गया है, सभी खेलों के प्रतिभागियों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया हैं, जिसमें शून्य से 18 वर्ष बालक, बालिका, 18 वर्ष से 40 वर्ष युवक एवं युवती, 40 वर्ष से अधिक महिला एवं पुरूष शामिल है।
छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देेने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। पारंपरिक खेलों में शामिल होने को लेकर प्रतिभागियों को उत्साह देखते ही बनता है। घरेलू महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी इस ओलंपिक में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है। इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। 6 चरणों में आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लेवल-01 राजीव युवा मितान क्लब  एवं  लेवल- 02 जोन स्तर के सफल आयोजन के बाद लेवल-03 विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर और इसके बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में स्नेहा ने लगातार 42 मीनट तक फुगड़ी खेल कर सभी को चौका दिया

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में उस समय रोमांचक माहौल बन गया जब सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के स्नेहा ने फुगड़ी प्रतियोगिता में लगातार 42 मीनट तक फुगड़ी की। स्नेहा ने 42 मीनट फुगड़ी खेल कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही पंडरिया के ग्राम कामठी की बैगा बच्ची अंचल मेरावी ने 41 मीनट 20 सेंकड तक फुगड़ी खेल कर दूसरे स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोतिा कें इसे अलावा दो और प्रतिभागीय शामिल हुए। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी खेल अधिकारी सुश्री दिप्ती गौते, कवर्धा एसडीएम श्री पी.सी. कोरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम. के गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नरेश वर्मा, सर्व जनपद सीईओं सहित अधिकारी, खिलाडी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular