Saturday, May 10, 2025
HomeUncategorizedकोण्डागांव : झिटकु मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी की बैठक में शामिल...

कोण्डागांव : झिटकु मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी की बैठक में शामिल हुए हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप

सभी शासकीय कार्यक्रमों में दिये जाये हस्तशिल्प निर्मित पुरूस्कार – श्री कश्यप
राज्य ही नही अपितु देश की सर्वश्रेष्ठ शिल्पकारों की कम्पनी बनेगी झिटकु-मिटकी – कलेक्टर

बुधवार को कोण्डागांव जिला मुख्यालय में स्थित शिल्प नगरी में हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप की अध्यक्षता में नवनिर्मित झिटकु-मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी की सामान्य बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी, लौह शिल्प बोर्ड अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य धनीराम, गोविन्द विश्वकर्मा, शंकर लाल, सुखराम पोयाम सहित राज्य एवं जिले के कई राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात शिल्पकार इस बैठक में भाग लेने पहंुचे थे। इस अवसर पर विधायक श्री कश्यप ने कहा कि कोण्डागांव सहित पूरे बस्तर संभाग में हस्तशिल्प प्रतिभाओं का भण्डार है उसे बेहतर ढंग से उपयोग करने के लिए हम सभी को एक होकर कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिल्पकारों के विकास एवं उनके उन्नयन हेतु 01 करोड़ रूपये अनुदान के रूप में प्रदान किये गये थे। जिसका प्रयोग शिल्पकारों की कम्पनी के माध्यम से शिल्पियों के उत्थान हेतु प्रयोग किया जायेगा। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें निर्मित हस्तशिल्प समाग्रियों की मार्केटिंग, डिजायनिंग के साथ फिनिशिंग पर विशेष बल दिया जायेगा ताकि निर्मित उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सके।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि झिटकु-मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी राज्य की एक मात्र शिल्पकारों की कम्पनी है जो यहां के शिल्पकारों को अपने उत्पाद विक्रय एवं उनकी डिजायनिंग से लेकर मार्केटिंग तक सहयोग करेगी। इसके शेयर धारक स्वयं शिल्पकार ही होंगे एवं इससे होने वाला मुनाफा भी डिविडेंट के रूप में शिल्पकारों को ही प्रदान किया जायेगा। यह सभी शिल्पकारों को बड़ी-बड़ी होम डेकोरेटिव कम्पनियों के साथ जोड़कर उनकी मांग अनुसार उत्पादन एवं उनसे एमओयू की सुविधा भी उपल्बध करायेगी। कम्पनी के माध्यम से डिजायनिंग, फिनिसिंग, प्रशिक्षण से लेकर मार्केटिंग के लिए सलाहकारों की नियुक्ति की जायेगी। जिससे यहां के उत्पादों को देश विदेशों में पहंुचा कर शिल्पकारों को उनकी मेहनत का उपयुक्त दाम उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए हम सभी शिल्पकारों को मिलकर इस कम्पनी को राज्य ही नही अपितु देश की सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार कम्पनी बनाना है। इसके लिए यहां के शिल्पकारों को ही इस कम्पनी में बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर तथा सदस्य के रूप में नियुक्त किया जायेगा। जिसका चुनाव प्रतिवर्ष होगा साथ ही शिल्पकारों को कच्चा माल उपलब्धता के लिए वाहन सुविधा भी दी जायेगी। जिसमें केवल ईधंन हेतु व्यवस्था शिल्पकारों को स्वयं करनी होगी। प्रतिवर्ष कम्पनी की वार्षिक सामान्य सभा का भी आयोजन होगा। कम्पनी के बनने से बड़े आर्डर की आपुर्ति हेतु सभी मिलकर कार्य कर सकेगें जिससे सभी का विकास संभव हो पायेगा।
इस अवसर पर शिल्पकारों द्वारा अपने अपने सलाह एवं समस्याओं को भी अध्यक्ष के समक्ष के रखा जिसपर सर्वसहमति से बैठक में फैसले लिए गये। इस अवसर पर जिले के सभी शिल्पकारों द्वारा कम्पनी में 1 हजार रूपये का निवेश कर शेयर धारक बनने पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर शिल्प बोर्ड कोण्डागांव के प्रबंधक अनिरूद्ध कोचे, विधायक प्रतिनिधि वरूण सेठिया सहित बड़ी संख्या में शिल्पकार उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular