
*मराठा युवा समाज ने अपने कुल देवता का पूजन किया*
चंपा षष्ठी के पावन अवसर पर मराठा युवा समाज,रायपुर द्वारा मराठों के कुल दैवत मार्तण्ड मल्हारी खंडोबा जी की साफ सफाई कर दुग्ध अभिषेक, तळी भंडार व देव पूजन आरती की गयी जिसमे मराठा समाज के सभी वर्ग के सदस्यों ने अपने कुल देवता का पूजन व आरती बड़े ही हर्षो उल्लास से किया
मराठा युवा समाज के अध्यक्ष लोकेश पवार ने बताया पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार मनी और मल्ला नाम के दो राक्षस भाई थे जिन्होंने मनुष्यों के साथ-साथ देवताओं और ऋषियों के लिए बहुत सी परेशानियां खड़ी कर दी थीं। सभी देवताओं और साधुओं ने भगवान शिव से मदद मांगी। तब भगवान शिव ने खंडोबा भगवान के रूप के अवतार में आये और दोनों राक्षसों के प्रकोप से मुक्ति दिलाई तभी से शिवजी इस रूप पूजे जाने लगे
इस पूजन में सुरेंद्र डुकरे,शरद फरताड़े, परेश पानबूड़े, राहुल डुकरे, नीरज इंग्ले, मिथलेश ठोकने,रजत जाधव, हर्ष चौहान, हिमांशु राव, रितिक राव, अमित राव,निखिल फरताड़े, विनम्र फरताड़े,उषा पवार,मीना चौहान, सुषमा काले व अन्य सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे