Tuesday, November 26, 2024
Homeखास खबररायपुर : पांच सिंचाई योजनाओं के लिए 26 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर : पांच सिंचाई योजनाओं के लिए 26 करोड़ रूपए स्वीकृत

प्रदेश की पांच विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को पूर्ण कराने के लिए 26 करोड दो लाख एक हजार रूपए स्वीकृति दी गई है। इन योजनाओं के कार्य पूरा होने से 03 हजार 501 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।

राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड-डोंगरगढ़ के छीपा व्यपर्वतन नहर लाइनिंग कार्य के लिए पांच करोड़ 97 लाख 21 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 555 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। रायपुर जिले के विकासखण्ड-अभनपुर के कोल्हान नाला पर तर्रा स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 72 लाख 41 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 49 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-धरसींवा के बुडेरा जलाशय नहर लाइनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए एक करोड़ 34 लाख 98 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 125 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड-भाटापारा के सोंढूर परियोजना के भाटापारा शाखा नहर के वितरक नहर एवं सेमरिया माईनर का रिसेक्शनिंग एवं सी.सी लाईनिंग कार्य के लिए बारह करोड़ 64 लाख 39 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 2532 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-सिमगा के टीथीडीह जलाशय योजना का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 33 लाख 02 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular