
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आगामी 12 से 17 दिसम्बर तक छः दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 66 में आयोजित इस प्रशिक्षण में विभाग द्वारा बैंक भेजे गए प्रकरण में से स्वीकृत प्रकरणों के हितग्राही हिस्सा लेंगे।