Sunday, May 11, 2025
HomeUncategorizedबेमेतरा : कलेक्टर ने किया संत समागम मेला स्थल लोलेसरा का निरीक्षण

बेमेतरा : कलेक्टर ने किया संत समागम मेला स्थल लोलेसरा का निरीक्षण

कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज सोमवार को बेमेतरा शहर के निकटवर्ती ग्राम लोलेसरा में 24 से 27 दिसम्बर 2022 तक चार दिवसीय आयोजित होने वाले संत समागम मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर एवं विधायक ने बैठक लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेला के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, पार्किंग, हेलीपैड, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली। मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को निर्देश दिए कि वे अपने सफाई कर्मचारियों को मेला स्थल में तैनात करें। निरीक्षण के दौरान पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा आई कल्याण ऐलिसेला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, एडीएम डॉ. अनिल बाजपेयी, ए.एस.पी. पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी विजेन्द्र वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि किरण सिंह वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular