
गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर कल कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने पुलिस लाइन बेमेतरा में आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है। सामाजिक समरसता आपसी प्रेम भाईचारा छत्तीसगढ़ की एक विशिष्ट पहचान रही है। इस अवसर पर उन्होने लोगों को गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।