Monday, September 23, 2024
Homeखास खबरधमतरी : दस साल पहले बने आधार में दस्तावेज अद्यतन कराना जरूरी

धमतरी : दस साल पहले बने आधार में दस्तावेज अद्यतन कराना जरूरी

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने यूआईडीएआई के नए नियम के अनुरूप कार्रवाई करने और व्यापक मुनादी के दिए निर्देश

 

आधार सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान होने वाली समस्याओं से बचने के लिए सभी लोगों को आधार कार्ड में अपना नवीनतम डाटा अपडेट कराना अनिवार्य है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार सत्यापन की जरूरत होती है। कलेक्टोरेट स्थित ई-गवर्नेंस शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के द्वारा नए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत ऐसे लोग जिनका आधार दस साल पहले बना है और अब तक किसी तरह का संशोधन अथवा अद्यतन (जैसे-नाम, पता आदि में सुधार) नहीं कराया गया है, उन्हें अपना परिचय पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटोग्राफ इत्यादि आवश्यक दस्तावेज लेकर नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में आधार अपडेट कराना होगा।
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि वे यूआईडीएआई के नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही सभी ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में इसकी मुनादी कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular