Monday, September 23, 2024
Homeखास खबरधमतरी : रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के तहत 242 कार्य प्रगतिरत

धमतरी : रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के तहत 242 कार्य प्रगतिरत

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 68 वीं बैठक में दी गई जानकारी

 

जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 68 वीं बैठक आज सुबह 10.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत की गई। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया ने विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं के कार्य के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजनांतर्गत 260 के लक्ष्य के विरूद्ध सभी के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। इनमें से 18 पूर्ण और 242 योजनाएं प्रगतिरत हैं। इसी तरह सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना के तहत 363 के लक्ष्य विरूद्ध 340 कार्यादेश जारी किया गया। इसमें 236 प्रगतिरत और 23 योजनाओं में निविदा आमंत्रण की कार्रवाई की जा रही है।
सोलर आधारित जलप्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 80 योजनाओं के 82 सोलर पम्प की स्थापना हेतु क्रेडा विभाग को कार्यादेश जारी किया गया। इसमें सभी 82 सोलर पम्प स्थापित किए जा चुके हैं। इसी तरह प्रस्तावित समूह जलप्रदाय योजना के चार कार्य शासन स्तर पर विभिन्न चरणों में विचाराधीन है। इनमें सांकरा-घटुला, रूद्री, बेलरगांव और मोहरेंगा समूह जलप्रदाय योजना शामिल है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular