Monday, November 11, 2024
Homeखास खबरबेमेतरा : झिपनिया बांध की ऊचाई बढ़ाने से सिंचाई क्षमता में...

बेमेतरा : झिपनिया बांध की ऊचाई बढ़ाने से सिंचाई क्षमता में हुआ वृद्धि

पर्याप्त वर्षा के अभाव में विगत 20 वर्षाे से झिपनिया जलाशय में जलभराव पूर्ण क्षमता से नहीं हो पा रहा था एवं झिपनिया जलाशय के कैचमेंट एरिया में कबीरधाम जिले में झाड़ूटोला बांध निर्माण होने के कारण जलाशय में जलभराव नहीं हो रहा था। झिपनिया बांध की ऊंचाई बढ़ाने एवं कर्रा नदी में स्टापडेम से फीडर नहर का रिमाडलिंग कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति लागत 756.29 लाख वर्ष 2019-20 में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे द्वारा स्वीकृति उपरांत निविदा की कार्यवाही कर वर्ष 2020-21 में कार्य प्रारंभ कर एक वर्ष में कार्य पूर्ण कर लिया गया।
योजना की पूर्व में रूपांकित सिंचाई क्षमता 600 हे. से बढ़ाकर 2572 हें किया गया है। इस प्रकार 2272 हे. अतिरिक्त सिंचाई सुविधा प्रदान किया जा सकेगा एवं इसके अतिरिक्त ठेलका व्यपवर्तन को भी 320 हे. की सिंचाई सुविधा निर्मित कर ली गई है। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ रही है एवं कृषक ग्राम चिल्फी, भेण्डरवानी, बेलगांव, करमतरा संबलपुर, रमपुरा, सोमइकला, सोमईखुर्द, भरदा, बरगड़ा अमलीडीह, गगरिया, खमरिया, महिरा, नवागांव, पड़कीटोला, केंवतरा, मोहतरा, जांता, साजा, तेन्दुभाठा, बेलतरा, ठेलका, कजरा में सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जिससे क्षेत्र के कृषको में हर्ष व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular