Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedरायपुर : राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने सर्किट हाउस के निर्माण...

रायपुर : राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने सर्किट हाउस के निर्माण का किया शुभारंभ

मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज जिला प्रवास के दौरान जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेने के बाद गौरेला में सर्किट हाउस के निर्माण का शुभारंभ किया। मंत्री श्री अग्रवाल के साथ विधायक डॉ. केके ध्रुव, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना के बाद फावड़ा चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल
गुरूकुल परिसर गौरेला के सामने आदिवासी विकास विभाग के जर्जर विश्राम गृह को विघटित कर सर्किट हाउस का निर्माण लोक निर्माण विभाग पेण्ड्रा संभाग, पेंड्रारोड द्वारा कराया जाएगा। सर्किट हाउस के लिए विधायक डॉ केके ध्रुव के विशेष प्रयासो से 2 करोड़ 99 लाख 33 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। निर्माण के लिए अनुबंधित ठेकेदार को 5 दिसंबर 2022 को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। ठेकेदार को वर्षा ऋतु सहित एक माह का समय दिया गया है। सर्किट हाउस निर्माण के लिए 0.65 हेक्टेयर (1.61 एकड़) भूमि आवंटित किया गया है। सर्किट हाउस का निर्माण 906.97 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में होगा। इसमें 2 वी.आई.पी. सूट, 4 कमरे, एक बड़ा मल्टी एक्टीविटी हाल कम डायनिंग सहित किचन, लाउंज तथा 2.40 मीटर की चौड़ाई में मल्टी एक्टीविटी कम डायनिंग हाल के चारों ओर कॉरीडोर होगा। इसके निर्माण से अति महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों के ठहरने के लिए सर्वसुविधा युक्त सर्किट हाउस की सुविधा उपलब्ध होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular