खास लोगों के लिए चलाई जा रही वन्दे भारत ट्रेन की आधी सीटें भी नहीं भर पा रही
23 दिसम्बर,शुक्रवार/ रायपुर। बिलासपुर से लेकर नागपुर तक चलने वाली बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी ट्रेन सुविधा वन्दे भारत एक्सप्रेस की आधी सीटें भी नहीं भर पा रही हैं। सप्ताह में 6 दिन चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस की सीटों का न भर पाने का मुख्य कारण इस ट्रेन का किराया हैं, अन्य सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक किराया होने के कारण आमजन की पहुँच से दूर यह ट्रेन अभी यात्रियों की इंतजार कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वन्दे भारत ट्रेन को लेकर बताया कि खास लोगों के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन के जरिये केंद्र की बीजेपी सरकार देश की जनता को ठगने का काम कर रही हैं,अन्य ट्रेनों की तुलना में 3 गुना अधिक किराया वसूलने के कारण इस नव संचालित ट्रेन की स्थिति ऐसी हो गई हैं कि आधी सीटें भी नहीं भर पा रही हैं। बता दे कि वन्दे भारत ट्रेन चलाने को लेकर शुरुआत में ही संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी और कहा था कि इतने अधिक किराये पर लोगों को ट्रेन की सुविधा देकर बीजेपी सरकार जनता के साथ छलावा कर रही हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि जहाँ एक ओर कोरोनाकाल से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के परिचालन को लेकर व्यवस्था चरमराई हुई हैं,लगातार दर्जनों ट्रेनें रद्द होते जा रही हैं तो कई ट्रेनें अपने समय से घण्टों लेट चल रही हैं। इस चरमराई अव्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय बीजेपी सरकार वन्दे भारत ट्रेन के नाम से पीड़ित आम जनता को परेशान करने का काम कर रही हैं। बता दे कि वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन से अन्य रेगुलर ट्रेनों के समय परिवर्तित किये गए हैं जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं।