Sunday, September 22, 2024
Homeखास खबररायपुर : कोलता समाज के युवा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री डॉ....

रायपुर : कोलता समाज के युवा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री डॉ. डहरिया

छात्रावास के लिए 50 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा

 

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज के शाखा रायपुर के द्वारा आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कोलता समाज की संस्कृति एवं संस्कारों के अनुरूप विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में युवा महोत्सव पर आधारित कुलश्री पत्रिका का चतुर्थ संस्करण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में कोलता समाज के लोगों ने युवा महोत्सव में शामिल हुए अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करतु हुए मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि कोलता समाज भारतीय समाज, संस्कृति एवं परम्परा को लेकर चलने वाला समाज है। उन्होंने कहा कि समाज के अधिकांश लोग खेती-किसानी करने वाले लोग है। डॉ. डहरिया ने समाज की संस्कृति पर आधारित प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की काफी सराहना की। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने रायपुर स्थित कोलता समाज के छात्रावास के अधोसंरचना एवं विकास के लिए 50 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने समाज के विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री हरिचरण प्रधान, संरक्षक श्री व्यासदेव भोई, रायपुर शाखा के अध्यक्ष श्री अशोक प्रधान सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular