Sunday, November 24, 2024
Homeखास खबररायपुर : नौ सिंचाई योजनाओं के लिए 30.59 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर : नौ सिंचाई योजनाओं के लिए 30.59 करोड़ रूपए स्वीकृत

छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश की नौ विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को कराने के लिए 30 करोड़ 59 लाख 5 हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजनाओं के कार्य पूरा होने पर 3 हजार 32 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड-वाड्रफनगर की कुकझरिया व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार कार्य के लिए तीन करोड़ 87 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 280 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-बलरामपुर की देवीगंज जलाशय योजना के शीर्ष एवं नहर का जीर्णोद्धार तथा नहर लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 57 लाख 74 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से109 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-कुसमी की भुलसी जलाशय योजना के नवीनीकरण कार्य के लिए दो करोड़ तीन लाख 13 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 176 हेक्टेयर क्षेत्र मंे सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड कुसमी की सरईडीह जलाशय योजना के नहर निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 69 लाख 45 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 210 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-रामचन्द्रपुर की कामेश्वर नगर जलाशय योजना के बांध एवं नहर का जीर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 24 लाख 45 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। जशपुर जिले के विकासखण्ड-जशपुर की बांकी नाला व्यपवर्तन योजना के लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 69 लाख 23 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 122 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड पत्थलगांव की तमता जलाशय योजना का जीर्णोद्धार कार्य के लिए सात करोड़ 82 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 1660 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बगीचा की कोदोधारा जलाशय योजना के कार्य के लिए दो करोड़ 96 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 195 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-मनोरा की बेंजोरा व्यपवर्तन योजना के लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 68 लाख 95 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 121 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular