Monday, November 25, 2024
Homeखास खबरमहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23: जनपद पंचायत क्षेत्रों के लिए...

महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23: जनपद पंचायत क्षेत्रों के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022-23 के लिए मतदान समाप्ति के बाद मतगणना कार्य के सुचारू रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने हेतु महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा और सरायपाली जनपद पंचायत मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। जनपद पंचायत महासमुंद के लिए वन परिक्षेत्राधिकारी श्री तोषराम सिन्हा मतदान केन्द्र 15- प्राथमिक शाला भवन कांपा, 16- प्राथमिक शाला भवन कांपा, 17-पंचायत भवन कांपा, 18-अतिरिक्त कक्ष प्राथमिक शाला भवन परसवानी, 89-प्राथमिक शाल भवन मोरधा, 90-प्राथमिक शाला भवन चुरकी, 125-पूर्व माध्यमिक शाला भवन मालीडीह, 126-प्राथमिक शाला भवन पिरदा, 273-प्राथमिक शाला भवन अछोला, 274 एवं 275-पूर्व माध्यमिक शाल भवन अछोला, 276-अतिरिक्त कक्ष पूर्व माध्यमिक शाला अछोला के लिए सेक्टर ऑफिसर होंगे। आरक्षित के तौर पर मतदान सेक्टर ऑफिसर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए.आर. चंद्राकर होंगे।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बागबाहरा के मतदान केन्द्र 92-प्राथमिक शाला भवन (पुराना) खुटेरी एवं 93- नवीन प्राथमिक शाला भवन खुटेरी के लिए सेक्टर ऑफिसर वन परिक्षेत्र अधिकारी बागबाहरा श्री विकास चंद्राकर होंगे। आरक्षित के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागबाहरा श्री फकीर चरण पटेल होंगे। जनपद पंचायत पिथौरा के मतदान केन्द्र 24-प्राथमिक शाला भवन कक्रं. 1 मेमरा, 74-पूर्व माध्यमिक शाला भवन मांेहदा, 75-प्राथमिक शाल भवन मोंहदा के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा श्री सनत महादेवा तथा आरक्षित मतदान सेक्टर ऑफिसर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग पिथौरा श्री हेमंत डड़सेना होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत सरायपाली के मतदान केन्द्र 97 एवं 98-प्राथमिक शाला भवन कलेण्डा, 99 एवं 100-प्राथमिक शाला भवन रक्शा, 101-प्राथमिक शाला भवन रिमजी, 102-प्राथमिक शाला भवन कुर्मीपाली, 103-प्राथमिक शाला भवन भगतसरायपाली और 104-प्राथमिक शाला भवन दर्रीपाली के लिए तथा आरक्षित मतदान सेक्टर ऑफिसर महिला एवं बाल विकास सरायपाली सी.डी.पी.ओ. श्री जी.आर. नारंग होंगे। इन पंचायत क्षेत्रों में उप निर्वाचन 2022-23 मंगलवार 09 जनवरी को प्रातः 7: 00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular