Sunday, May 11, 2025
HomeUncategorizedजशपुर नगर : जिला चिकित्सालय में थैलेसीमिया व सिकल सेल मरीजों हेतु...

जशपुर नगर : जिला चिकित्सालय में थैलेसीमिया व सिकल सेल मरीजों हेतु विशेष शिविर का आयोजन 05 जनवरी को

रक्त रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर निलेश जैन देगें अपनी सेवाएं
थैलेसीमिया, सिकल सेल, एनीमिया और रक्त से संबंधित बिमारियों वाले मरीज शिविर का ले सकेगें लाभ

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के विशेष प्रयास से जिला चिकित्सालय में थैलेसीमिया व सिकल सेल मरीजों के उपचार हेतु 05 जनवरी 2023 को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बाल्को मेडिकल सेंटर नया रायपुर के रक्त रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर निलेश जैन उक्त तिथि को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक अपनी सेवाएं देगें।
शिविर में रक्त से संबंधित बीमारियों की जांच एवं परामर्श, खून की कमी, थैलेसीमिया, सिकल सेल, एनीमिया, बार-बार ब्लड लगना, शरीर के किसी हिस्से में रक्त स्राव, थकान व कमजोरी शरीर में लाल दाने अथवा चकत्ते आना, रक्त कैंसर, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ का होना, लंबे समय तक ना भरने वाला जख्म या छलावा, बिना प्रयास वजन कम होना इत्यादि बीमारियों का प्रारंभिक जांच किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  पूर्व में यह चिकित्सा शिविर विगत माह 24 नवंबर 2022 को लगाया गया था। उक्त शिविर में आए मरीजों को पुनः जांच हेतु सलाह दी गई थी। ऐसे मरीजों का जांच कर बोन मेरो ट्रांसप्लांट या रेड सेल ट्रांसप्लांट आदि ईलाज किया जाएगा।  विगत शिविर में 93 मरीजों का उपचार हेतु रक्त की जांच की गई थी।  जिसमें 14 मरीजो का बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा।  जिसके अंतर्गत 4 मरीजो का बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए प्लान किए गए है  तथा 11 मरीज को रेड ब्लड ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। शेष मरीजों को अन्य जांच हेतु बुलाया गया है।
सीएमएचओ ने बताया कि शिविर में प्रारंभिक जांच के बाद मरीजों का ईलाज मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से किया जाएगा। इसके लिए आयुष्मान कार्ड का होना अनिवार्य है। थैलीशिमिया के मरीज जो बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराने चाहते हैं उन्हें अपने डोनर और परिजन को साथ लेकर आना होगा। इससे उनकी प्रारंभिक जांच की जा सकेगी। उन्होंने इस प्रकार की बीमारी से ग्रसित लोगों को शिविर में उपस्थित होकर इलाज कराने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular