उप निर्वाचन अधिकारी ने किया नायब तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
उप निर्वाचन अधिकारी ने नगर पंचायत नया बाराद्वार के वार्ड क्र. 7 के उप निर्वाचन 2022-23 के सुचारू रूप से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु स्तंभ क्रमांक 01 के अधिकारी को स्तंभ क्रमांक 05 के मतदान केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती अनुराधा पटेल को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जारी आदेश के अनुसार उप निर्वाचन अधिकारी ने नायब तहसीलदार श्रीमती अनुराधा पटेल सेक्टर नया बाराद्वार के मां काली मंदीर वार्ड – 07 के मतदान केन्द्र शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालस बाराद्वार पश्चित खंड कक्ष 01 का सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रतिवेदन अपने रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेंगे तथा उसकी एक प्रति व्हाट्स एप्प के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे। मतदान की प्रक्रिया का सफल संचालन की सम्पूर्ण जवाबदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
