श्रम विभाग द्वारा निर्माणी श्रमिकों का पंजीयन करने के लिये जिले के विकासखण्ड़ रामचन्द्रपुर, कुसमी तथा बलरामपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी से 21 जून 2023 तक 100 शिविर कार्यक्रम का आयोेजन किया जाना है। शिविर के माध्यम से निर्माणी श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा। श्रमपदाधिकारी ने निर्माणी श्रमिकों से कहा है कि जो श्रमिक अपना पंजीयन कराना चाहते हैं वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों में जाकर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन कराने के लिये श्रमिक अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, ठेकेदार द्वारा जारी नियोजक प्रमाणपत्र लेकर शिविर में उपस्थित होवें।
