
त्रिस्तरीय पंचायत के उपनिर्वाचन 2022-23 हेतु कार्यक्रम जारी किये गये है। जिसके अनुसार विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत जगतपुर, नगर, उमझ्ार, बिशुनपुर, जूनापारा, रटगा, सरडी, खरबत, चेरवापारा, आनी, उरूमदुगा, जामपारा, केनापारा, जनकपुर, रामपुर ज, तलवापारा, ओड़गी, सागरपुर, आमगांव, फूलपुर, सलका, भण्डारपारा, गदबदी, सारा, सलबा, अमरपुर, पोटेडांड, डोहड़ा, मनसुख एवं चिल्का में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 एवं ग्राम पंचायत खोंड में सरपंच, वार्ड क्रमांक 10, 14, 20 में पंच एवं ग्राम पंचायत उरूमदुगा के वार्ड क्रमांक 06 में पंच पदों हेतु मतदान 09 जनवरी 2023 को किया जाना है। उक्त मतदान दिवस को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।