Sunday, November 24, 2024
Homeखास खबरसूरजपुर: पैरा दान के लिए किया वेतन दान

सूरजपुर: पैरा दान के लिए किया वेतन दान

आज ग्राम पंचायत तेलगांव में गोठान नोडल जितेंद्र झा के द्वारा पैरा हेतु 1 दिन का वेतन अध्यक्ष गोठान समिति को चेक के रूप में प्रदाय किया गया गोठान नोडल ने बताया कि शासन द्वारा  गोधन न्याय योजना अंतर्गत पैरा परिवहन हेतु प्रति गोठान 40,000 की राशि प्रदाय की गई है शासन की मंशा गोवंश के पशुओं को पैरा दानकर खिला कर उनकी सुरक्षा करना है एवं इससे कृषकों द्वारा पराली भी खेतों में नहीं जलाई जाती है गौठान नोडल ने बताया कि पराली जलाने से मृदा में पाए जाने वाले तत्व नाइट्रोजन फास्फोरस पोटेशियम एवं कई पोषक तत्व की कमी हो जाती है जिस कारण अगली फसल में उच्च उत्पादकता हेतु किसान और ज्यादा मात्रा में रासायनिक खादों का प्रयोग करता है इससे देश पर खाद्य सब्सिडी का बोझ बढ़ने के साथ-साथ किसानों को कृषि लागत में भी वृद्धि होती है वेतन प्रदाय के संबन्ध में  बताया कि पूर्व में कृषक पशुओं का दूध लेने के पश्चात उन्हें बेसहारा छोड़ देते थे परंतुअब गोधन धन योजना के प्रारंभ होने से प्रतिदिन गोठान में 100 से अधिक पशु आकर चारा खाते हैं एवं कोटना में पानी पिया करते हैं जिसे देखकर बहुत ही सुकून महसूस होता है इन्हीं सब स्थितियों को देखकर मेरे द्वारा एक दिवस का वेतन प्रदाय किया गया है कार्यक्रम मैं भटगांव विधानसभा के उपाध्यक्ष लालजी राजवाड़े गोठान समिति के अध्यक्ष शिवकुमार राजवाड़े ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम पंचायत के सचिव संजय गुप्ता व स्वयं नोडल जितेंद्र झा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular