Saturday, September 14, 2024
Homeखास खबरधमतरी: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक आमंत्रित

धमतरी: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक आमंत्रित

छत्तीसगढ़ राज्य तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के निवासी जो शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, नर्सिंग महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलीटेक्निक तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था में अध्ययनरत है, ऐसे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा बारहवीं से उच्चतर का पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई ऑनलाइन की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्र रखने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत नवीन/नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि 30 जनवरी तय की गई है। इसी तरह ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 10 फरवरी तक और सेंक्शन ऑर्डर लिक लॉक करने के लिए 20 फरवरी तक की तिथि निर्धारित किया गया है। इसके लिए आवेदन विभाग की वेबसाईट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular